क्या करें....
- सबसे पहले आप किसी भी वेबसाइट के URL को check करें कि वो https से शुरु हो रहा है या नहीं जहाँ 'S' secure connection से connected websites को दर्शाता है ।
- Password बनाने से पहले ये ध्यान रखें कि वो Unique और typical हो। हर Online अकाउंट के लिए अलग Password रखें।
- पासवर्ड में Upper case, Lower case, numbers और Special characters के Combination का प्रयोग करें।
- कम से कम 45 दिन में अपने पासवर्ड का बदलते रहें।
- अधिक से अधिक Multifactor Authentication का प्रयोग करें।
- अपने Primary ई-मेल अड्रेस को कभी Social Media के लिए प्रयोग न करें।
- सोशल मीडिया के लिए Secondary Email Id का प्रयोग करें।
- अगर कोई अकाउंट आप इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उसे डिलीट कर दें।
- किसी भी फ्री सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करनें से पहले सॉफ्टवेयर और website hosting का पता लगा लें, ध्यान रखें कि सॉफ्टवेयर Published करने वाले वेबसाइट का कनेक्शन सिक्योर हो।
- हमेशा प्रमाणितcertified व Licensed साफ्टवेयर का ही प्रयोग करें।
- ऑनलाइन बैंकिग का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि अपने URL को मैन्युअली टाइप किया हो।
- अज्ञात ई-मेल में आये किसी भी अटैचमेन्ट को डाउनलोड करने से पचें।
- अपने जरूरी फाइल्स का रेग्युलर बैकअप लेते रहें। ऐसा करने से किसी भी रेनसमवेयर के अटैक से बचा जा सकता है।
- आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंटस का हमेशा एकसटर्नल ड्राइव में बैंक-अप लें।
- जब आप अपना ऑफिस छोड़ें तो यह सुनिश्चित कर लें कि आप का कम्प्यूटर सही तरीके से बन्द हो गया है या नहीं।
- जब भी कोई ऐप डाउनलोड करें तो इस बात का ध्यान रखें कि वह Official ऐप स्टोर हो (जैसे - गूगल प्ले स्टोर व एप्पल के लिये App Store)
- आपना पासवर्ड किसी के साथ सांझा न करें, पासवर्ड की परिधि कम से कम 8 से 12 वर्णों की होनी चाहिए, जिसमें अक्षरों, विषय वर्णों के साथ अंकों का प्रयोग किया जाना चाहिए।
- सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर, इन्टाग्राम इत्यादि पर अपनी गोपनीयता तथा सुरक्षा सम्बन्धी विकल्पों को strong करें।
- सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने वीडियों/ चित्रों को शेयर करते समय वॉटरमार्क का प्रयोग करें।
- एक वैध कस्टमर केयर नम्बर कभी भी 10 अंको का मोबाइल नम्बर नहीं हो सकता जैसा कि आम तौर पर फर्जी मैसेज में दिया जाता है।
- Google Search पर प्रदान किये गये ग्राहक सेवा/ सम्पर्क नम्बरों पर सम्पर्क करनें से बचें। केवल अधिकृत नम्बरों पर सम्पर्क करें, बशर्ते मूल बैंकिग वेबसाइटें हों।
- सोशल मीडिया अकाउंट्स और इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप्स पर प्राइवेसी और सिक्यॉरिटी फीचर्स इनेबल करें।
- ऐसी किसी भी मामले की रिपोर्ट करनें के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट यूजर विकल्प का उपयोग करें।
- अपने फोन पर अश्लील फोटो / वीडियों क्लिक करनें, एवं साझा करनें से बचें, जो लीक होने पर शर्मिंदगी का कारण बन सकते हैं। ऐसे कई मोबाइल ऐप हैं जो आपकी गैलरी/स्टोरेज तक पहुँच सकते हैं और आपको ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
- विशेष अवसरों या त्योहारों पर प्रसारित होने वाले मुफ्त उपहार के प्रस्तावों/ संदेशों/ मेलों पर विश्वास न करें, जो आमतौर पर जालसाजों और साइबर अपराधियों द्वारा जाल के रूप में उपयोग किए जाते है।
- अपनी किसी भी जानकारी को पब्लिक प्लेटफॉर्म जैसे कि सोशल मीडिया पर शेयर न करें।
- ब्राउजर में सोशल मीडिया या फिर किसी भी अकाउंट में लॉगइन करते समय keep me-Login या Remember me को चेक न करें।
- सोशल मीडिया साइट्स के लिए ऑफिशियल ई-मेल का इस्तेमाल न करें।
- अपनी जन्मतिथि, नाम, मोबाइल नम्बर आदि का इस्तेमाल कभी भी पासवर्ड बनानें में न करें।
- एक ही पासवर्ड का प्रयोग विभिन्न सेवाओं, वेबसाइट और ऐप में न करें।
- किसी भी पॉपअप ऐड को रिस्पॉड न करें।
- किसी भी असुरक्षित और फेक वेबसाइट को विजिट करने से बचें।
- काम होने के बाद आपने ऑनलाइन अकाउंट्स को हमेशा Log-out करें।
- ईमेल अटैचमेंट के जरिए आए किसी भी सॉफ्टवेयर को अपने कम्प्यूटर सिस्टम में इंस्टॉल न करें।
- अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी वेब ब्राउजर में सेव न करें।
- अपने निजी और बैंकिंग डिटेल्स को किसी के साथ फोन या ई-मेल या फिर SMS के जरिए शेयर न करें।
- कभी भी किसी भी प्रकार की ओटीपी भूलकर किसी के साथ शेयर न करें।
- फ्री वाई-फाई व असुरक्षित वाईफाई का इस्तेमाल करने से बचें तथा शॉपिंग और बैंकिंग के लिए इसका इस्तेमाल कभी न करें।
- किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर किसी भी रिमोट एक्सेस ऐप (Team viewer, Any desk, Ammi Admin आदि) का प्रयोग न करें।
- किसी भी संदेश के माध्यम से प्राप्त अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
- सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनजान व्यक्तियों से प्राप्त फ्रेन्ड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें।
- अनजान व्यक्तियों से प्राप्त वीडियो कॉल रिसीव न करें।
- कभी भी बैंक अकाउंट को ई-मेल या मैसेज में मिले लिंक के जरिए ओपन न करें।
- ओ0टी0पी0 को कभी भी किसी के साथ सांझा या प्रकट न करें।
- कोई भी वास्तविक सेवा प्रदाता कभी भी उपयोगकर्ता/ग्राहकों से ओ0टी0पी0, सी0वी0वी0, पिन कोड इत्यादि जैसे गोपनीय/संवेदनशील विवरण सांझा करने का अनुरोध नहीं करेगा।
- अस्तयापित एवं अज्ञात स्रोतों से प्राप्त संदेशों और एसएमएस के लिंक पर क्लिक करनें से बचें।
- अप्रयुक्त गोपनीय / संवेदनशील दस्तावेजों जैसे पासबुक, चेकबुक, पैनकार्ड, आधार कार्ड इत्यादि का उचित निपटान सुनिश्चित करें तथा अज्ञात व्यक्तियों के साथ इनकी फोटोकॉपी सांझा करनें से बचें।
- सोशल मीडिया अकाउट्स पर कभी भी अपने निजी विडियो/चित्रों को सार्वजनिक रूप से ऑनलाइन शेयर न करें।
- ध्यान रखें कि बैंक / वॉलेट कम्पिनयां या अन्य अधिकृत संस्थान कभी भी के0वाई0सी0 अपडेट करने के लिए कॉल नहीं करते हैं। साथ ही अपने ग्राहकों के मोबाइल पर के0वाई0सी0 से सम्बन्धित कोई लिंक सॉझा नहीं करते हैं।
- अपना मोबाइल नम्बर खाता नम्बर, पासवर्ड, ओटीपी, पिन या कोई अन्य गोपनीय विवरण कभी भी किसी के साथ साझा न करें। कोई भी अधिकृत बैंक या ग्राहक सेवा कभी भी अपने ग्राहकों से कोई गोपनीय जानकारी साझा करने के लिए नहीं कहती है।
- आपका खाता कभी भी बैंक/किसी ई-वॉलेट द्वारा ब्लॉक नही किया जाएगा तब तक कि आपने धोखाधड़ी वाली गतिविधियाँ नहीं की हों।
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनजान लोगों से कभी भी दोस्ती की रिक्वेस्ट स्वीकार या रिक्वेस्ट न करें।
- अपनी व्यक्तिगत / निजी तस्वीरें सार्वजनिक रूप से साझा न करें।
- शर्म, शर्मिदगी और आत्म-दोष के कारण शिकायत दर्ज करने या पुलिस से सम्पर्क करने में संकोच न करें।
- उचित सत्यापन या प्रमाणीकरण के बिना प्रेषकों द्वारा बताए गए नकली संदेश, लिंक और मेल लोगों को अग्रेषित न करें।
- कभी भी अपने व्यक्तिगत विवरण या वित्तीय जानकारी जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल / पासवर्ड / क्रेडिट या डेबिट कार्ड का विवरण और ऐसी अन्य जानकारी किसी के साथ ऑनलाइन साझा न करें, क्योंकि इसका दुरुपयोग किया जा सकता है।