Tuesday, 21 February 2023

Cyber Fraud

Cyber Fraud डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक Devices और नेटवर्क, जैसे कंप्यूटर, इंटरनेट और मोबाइल फोन के उपयोग के माध्यम से की गई किसी भी अवैध या बेईमानी पूर्ण गतिविधियों से सम्बंधित होता है। Cyber धोखाधड़ी कई रूप ले सकती है, जिसमें फ़िशिंग स्कैम, पहचान की चोरी (Identity Theft), ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, रैनसमवेयर Attacks और विभिन्न प्रकार की हैकिंग शामिल हैं। इन छल एवं कपटपूर्ण गतिविधियों का उद्देश्य आमतौर पर व्यक्तियों या संगठनों से संवेदनशील जानकारी या वित्तीय लाभ (Financial Gain) प्राप्त करना होता है। साइबर Fraud एक बढ़ती हुई चिंता है क्योंकि प्रौद्योगिकी (Technology) और इंटरनेट पर हमारी निर्भरता लगातार बढ़ती जा रही है, और इसके पीड़ितों के लिए गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जैसे कि वित्तीय नुकसान (Financial Losses), प्रतिष्ठा को नुकसान (Damage to reputation), Romance scams, Investment scams, Online auction fraud, Business email compromise (BEC), Malware, Phishing और व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जानकारी की गोपनियता भंग (Compromised personal and business information) होना ।

Financial Cyber Fraud का शिकार कोई भी व्यक्ति गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे हेल्पलाइन नंबरों 1930 अथवा 155260 को डायल कर सकता है या राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर Cyber Fraud को Online Report कर सकता है।

No comments:

Post a Comment

Get Updates Via Facebook.